
उत्तराखंड राज्य में 16 शिक्षकों को शैलेश मटयानी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों में प्रारंभिक शिक्षा के 9 ,माध्यमिक के पांच और प्रशिक्षण संस्थान एवं संस्कृति शिक्षा के एक-एक शिक्षक शामिल है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं राज्यपाल की मौजूदगी में यह पुरस्कार दिया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने अनुभव, ज्ञान और परिश्रम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व तथा भविष्य को संवारने की शिक्षकों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती हैं और शैक्षिक उत्कृष्ट पुरस्कार पाने वालों को उन्होंने बधाई भी दी। राज्यपाल ने पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरुस्कार पूरे शिक्षक समाज की मेहनत तथा तपस्या का प्रतीक है। राज्यपाल का कहना है कि माता-पिता के बाद गुरु ही बच्चों के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं और बच्चों का भविष्य सही दिशा में ले जाने की उनकी बड़ी भूमिका होती है और उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा है कि 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने में शिक्षकों का योगदान निर्णायक रहेगा।