Uttarakhand:- केदारनाथ में 15000 श्रद्धालु कर पाएंगे रात्रि प्रवास….. जानिए क्या है व्यवस्था

उत्तराखंड राज्य में केदारनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है और ऐसे में यात्रा की तैयारी चल रही है। 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही धाम में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो जाएगा और ऐसे में केदारनाथ धाम में एक रात में अधिकतम 15000 श्रद्धालुओं के रात्रि प्रवास की व्यवस्था होगी। साथ ही पैदल मार्ग के पड़ावों पर भी 2000 यात्रियों के प्रवास का इंतजाम किया जाएगा। प्रशासन ने यात्रा तैयारी का खाका तैयार कर दिया है जिसे धरातल पर जल्द उतारा जाएगा और गढ़वाल मंडल विकास निगम को इस वर्ष भी यात्रियों के भोजन और रात्रि प्रवास की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply