Uttarakhand:- 12वीं पास बेटियों को लाखों की नौकरी के लिए राज्य सरकार द्वारा भेजा जाएगा जापान…..शुरू हुए आवेदन

उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत 12वीं पास बेटियों को जापान लाखों रुपए की नौकरी करने के लिए भेजा जाएगा। 12वीं पास होनहार बेटियों को सरकार जापान भेज रही है। इनको राज्य सरकार निशुल्क जापानी भाषा का कोर्स भी कराएगी कोर्स करने के बाद उनका इंटरव्यू होगा और सीधी केयर गिवर जॉब करने का मौका मिलेगा। कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत 12वीं पास ऐसी बेटियां जिनकी उम्र 19 से 27 वर्ष के बीच हो सरकार का सेवायोजन विभाग उन्हें विदेशों में नौकरी दिलाने के लिए मदद कर रहा है तथा ऐसी होनहार बेटियां जिन्होंने 12वीं पास कर ली है तथा जिन्होंने 12वीं पास करने के बाद या तो 6 माह का जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स कर लिया हो या जो जापानी भाषा सीखने के प्रति उत्साहित हो वह सभी इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए आवेदन निशुल्क है।