एटीएम क्लोनिंग कर खाली करता था लोगों के बैंक अकाउंट, चौखुटिया से 70000 की चोरी के बाद गिरफ्तार

लोगों की मेहनत की कमाई को एटीम क्लोनिंग के जरिये उड़ाने वाला आया अल्मोड़ा पुलिस की गिरफ्त में, चौखुटिया से 02 लोगों के खाते से लगभग 70 हजार रु0 उड़ाने पर अल्मोड़ा पुलिस हरियाणा से कर लाई गिरफ्तार
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

दिनांक 31.10.2021 श्री महेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 श्री मंगल सिंह कैड़ा निवासी ग्राम व पोस्ट गनाई थाना चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा, ने अपने खाते से रु0 40118.00 अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लेने तथा दिनांक 02.11.2021 को श्रीमती दीपा देवी पत्नी श्री प्रेम सिंह निवासी ग्राम जमणिया जनपद अल्मोड़ा ने अपने बैंक खाते से रु0 30078.00 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लेने के सम्बन्ध में थाना चौखुटिया में शिकायत दर्ज कराई थी।

जिस सम्बन्ध में थाना चौखुटिया में FIR No-32/2021 व 33/2021 धारा-420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

मामले का गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मामले का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

क्षेत्राधिकारी रानीखेत श्री तपेश कुमार चंद के मार्गदर्शन में थाना चौखुटिया एवं एसओजी की टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना चौखुटिया क्षेत्रांतर्गत स्थित समस्त बैकों व एटीएम के सीसीटीवी तथा अन्य बाजार में तथा द्वाराहाट, रानीखेत में लगे हुए समस्त सीसीटीवी करीब 150 कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहन संख्या HR12AL-1067 ट्रैस करते हुए चालक अशोक कुमार पुत्र स्व0 श्री राजकुमार निवासी ग्राम व पोस्ट घडवाल तहसील गौहाना जिला सोनीपत हरियाणा, उम्र-28 वर्ष से पूछताछ करने पर उपरोक्त ने अपने साथी
01-रवि पुत्र श्री कृष्ण निवासी ग्राम व पोस्ट घडवाल तहसील गौहाना जिला सोनीपत हरियाणा,
02-रिंकू पुत्र सतपाल निवासी उगालन थाना बाँस हिसार तथा
03-संदीप निवासी भूताला जींन्द हरियाणा के साथ मिलकर दिनांक 20 व 21.10.2021 को एटीम क्लोनिंग के जरिये उपरोक्त वादियों के बैंक खाते से नकदी निकासी करने का जुर्म कबूल करने पर अभियुक्त अशोक कुमार उपरोक्त को दिनांक 02.11.2021 को 48 घण्टे के भीतर ग्राम भावड़ सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।अन्य तीन फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।

उपरोक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री दिनेश नाथ महंत ने अभियुक्त अशोक कुमार के बयानों के आधार पर बाताया कि वह 12 वी पास है 12 वीं पास होने के बाद नौकरी की तैयारी कर रहा था, लेकिन नौकरी न मिल पाने के कारण बेरोजगारी होने पर अपने साथियों के साथ एटीएम क्लोनिंग में लग गया,

तथा बताया कि वह चारों मिलकर मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश व दिल्ली जाकर एटीएम की रैकी करते थे तथा ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते थे जिन्हे एटीएम चलाने के बारे में जानकारी नहीं होती है।

ऐसे व्यक्ति को मदद के नाम से अपने झांसे में लेकर उसका एटीएम स्कैन कर लेते थे तथा उसका पासवर्ड भी देख लेते थे।

उक्त ने यह भी बताया कि वह लोग पहली बार उत्तराखण्ड आये थे नैनीताल, रानीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया, रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार आदि जगहों में एटीएम क्लोन किये गये, बाद में मध्यप्रदेश जाकर क्लोन बनाकर रूपये निकाले गये थे। अल्मोड़ा पुलिस की तत्परता से गिरफ्तार किया गया,

मामले का 48 घंटे के भीतर खुलासा करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा द्वारा पुलिस 2500/-00 रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी है।

बरामदगी
घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या HR12AL-1067 हुण्डई वैन्यू,
01 अदद मोबाइल ओपो व 4000/-00 रुपये नकद

पुलिस टीम
01-उ0नि0 श्री दिनेश नाथ महंत, (थानाध्यक्ष चौखुटिया)
02-उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह राणा
03-उ0नि0 श्री सुनील धानिक
04-उ0नि0 श्री मनमोहन सिंह मेहरा
05-का0 दीपक कुमार
06-का0 लोकेश कुमार
07-म0का0 रीतु रानी
08-कानि0 संदीप सिंह, एसओजी अल्मोड़ा
09-कानि0 मनमोहन सिंह, एसओजी अल्मोड़ा
10-कानि0 भूपेन्द्र पाल, एसओजी अल्मोड़ा