एन इ पी के तहत बनाए जा रहे हैं विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम – कुलपति

अल्मोड़ा। एसएसजे विवि अल्मोड़ा में रविवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के संबंध में बैठक हुई। बैठक में कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने बताया कि विवि में नए सत्र के लिए सीबीएसई के 13 विषयों पर आधारित पाठ्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं।

कला संकाय में आयोजित बैठक में भंडारी ने कहा कि राज्य विवि की पाठ्यक्रम निर्धारण समिति की ओर से शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए स्नातक स्तर के 13 विषयों के सीबीसीएस पैटर्न पर पाठ्यक्रम बनाने की जिम्मेदारी हमें मिली है। सैन्य विज्ञान, अंग्रेजी चित्रकला, कुमाऊंनी, आईटी, संगीत, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, सांख्यिकी, योग आदि के पाठ्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं।

एनईपी कार्यसमिति के सह संयोजक डॉ. भास्कर चौधरी ने बताया कि 29 अक्टूबर तक पाठ्यक्रम तैयार कर लिया जाएगा। वहां पर प्रो. एससी जोशी, आईक्यूएसी निदेशक प्रो. बीसी तिवारी, प्रॉक्टर डॉ. मुकेश सामंत, प्रो. जगत सिंह बिष्ट, कला संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पा अवस्थी, डीएसडब्ल्यू प्रो. इला साह, प्रो. अनिल जोशी, भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. ज्योति जोशी आदि थे।