
उत्तराखंड राज्य में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के भर्ती घपले में एसटीएफ द्वारा कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस भर्ती घपले में आरोपी पूर्व अध्यक्ष, सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ एसटीएफ ने चार्जशीट भी तैयार कर ली है। बता दें कि 6 मार्च 2016 को यूकेएसएसएससी ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी यानी कि वीपीडीओ की भर्ती परीक्षा करवाई थी तब 236 केंद्रों पर 87,196 युवाओं ने परीक्षा दी थी इसका परिणाम 30 मार्च 2016 को घोषित किया गया था लेकिन धांधली की शिकायत पर वर्ष 2017 को शासन ने तत्कालीन अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जांच समिति गठित कर दी और इसकी रिपोर्ट के आधार पर परिणाम निरस्त किया गया। इसी तरह वर्ष 2019 और 2020 में विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज किया लेकिन फिर भी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया और अब जाकर 2022 में इस मामले से पर्दा उठा है। एसटीएफ की जांच में सामने आया था कि भर्ती परीक्षा में धांधली हुई और अभ्यार्थियों की ओएमआर शीट कन्याल का मकान किराए पर लेकर जांची गई। इन्हें जांचने के दौरान हुई धांधली भी एसटीएफ ने पकड़ी है तथा इसमें छेड़छाड़ की पुष्टि एसएफएल रिपोर्ट के आधार पर कराई गई है।
