देहरादून| उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को सात भर्तियों पर शासन ने फैसला लेने की अनुमति दे दी है| जिसके आधार पर जिन तीन भर्तियों के रिजल्ट जारी हो चुके हैं आयोग उनकी प्रक्रिया शुरू कर रहा है|
जिसके तहत रैंकर्स भर्ती का संशोधित परिणाम सोमवार को जारी होगा| दो अन्य भर्तियों पर अभी और समीक्षा की जाएगी| जिसके बाद फैसला होगा|
बताते चलें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 29 दिसंबर को एलटी भर्ती को क्लीन चिट दी थी| जिसके बाद इसके दस्तावेजों का सत्यापन शेड्यूल जारी कर दिया गया| साथ ही सात भर्तियों पर निर्णय लेने के लिए शासन से अनुमति मांगी थी| जो कि मिल गई है| अनुमति मिलने पर आयोग ने तय किया कि जिन भर्तियों के परिणाम जारी हो चुके हैं उनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाएगी और जिन भर्तियों के अभी परिणाम नहीं आए उनमें से एक-दो भर्तियों की और समीक्षा की जाएगी| जिसके बाद अंतिम निर्णय होगा|
उम्मीद जताई जा रही है कि कोई भी भर्ती मुश्किल ही रद्द होगी|
आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के अनुसार, पुलिस विभाग में रैंकर्स भर्ती की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की जाएगी| इसका संशोधित रिजल्ट जारी करने के साथ ही जिन दो सवालों पर सवाल उठे थे, उन पर विशेषज्ञ समिति के राय के तहत जवाब भी जारी किया जाएगा| इसके बाद इसका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल्स जारी किया जाएगा| रैंकर्स के 138 पदों के लिए इसकी परीक्षा 21 फरवरी 2021 को कराई गई थी| 2 सवालों को लेकर उम्मीदवार हाईकोर्ट गए थे जिस पर आयोग ने निर्णय ले लिया है|
बताते चलें कि अब वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्तियों के परिणाम जारी होंगे| इनमें से दो भर्तियों पर आयोग समीक्षा के बाद निर्णय लेगा जबकि दो की आंसर की ओर फिर रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी|
इसके अलावा वैयक्तिक सहायक तथा कनिष्ठ सहायक भर्ती को क्लीन चिट मिल गई है, जिनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जल्द शुरू होगा|