Uksssc- आज से स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए 11 जुलाई तक परिवहन निगम की बसों में मुफ्त सफर कर पाएंगे परीक्षार्थी

उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 7 जुलाई 2023 को शुक्रवार के दिन से आगामी 11 जुलाई 2023 को मंगलवार तक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्नातक स्तरीय परीक्षा की भर्ती के लिए मुफ्त सफर कर पाएंगे। बता दे कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अभ्यर्थियों को यात्रा करने के लिए किराया देने की आवश्यकता नहीं होगी। यात्रा के दौरान परीक्षा के लिए जारी पहचान पत्र दिखाना होगा। राज्य सरकार की ओर से अभ्यर्थियों को दी गई राहत के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने गुरुवार को मुफ्त यात्रा के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। महाप्रबंधक के अनुसार अभ्यर्थी पहचान पत्र के कागज की प्रतिलिपि दिखाने के साथ ही मोबाइल फोन में डाउनलोड पहचान पत्र दिखा कर भी मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। यह सुविधा अभ्यर्थी को उसके परीक्षा स्थल के समीप बस अड्डे तक छोड़ने और वापस ले जाने के लिए दी जाएगी। बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित मध्य स्नातक परीक्षा पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा को निष्पक्ष कराने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। परीक्षा आयोग द्वारा 9 जुलाई को 11:00 से 1:00 के मध्य स्नातक स्तरीय के पदों पर चयन के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।