तुर्की और अमेरिका की इन हथियारों के साथ युद्ध में डटा है यूक्रेन

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे इस युद्ध में लगभग सभी पश्चिमी देशों ने यूक्रेन की सहायता की घोषणा करी है तथा मुख्य रूप से अमेरिका रूस के खिलाफ इस युद्ध में यूक्रेन का साथ दे रहा है तथा यूक्रेन की मदद के लिए जर्मनी, पोलैंड, अमेरिका, तुर्की समेत कई देश आगे आए हैं। तथा इन देशों ने यूक्रेन को अपने अत्याधुनिक हथियार देने भी शुरू कर दिए हैं। व वर्तमान में यूक्रेन तुर्की के ड्रोन जो कि काफी खास है और चर्चा में भी है उसके सहारे तथा अमेरिकी मिसाइल के सहारे इस युद्ध में डटा हुआ है। तथा तुर्की के अलावा अन्य पश्चिमी देशों ने भी यूक्रेन को कई अत्याधुनिक हथियार भेजे हैं जिनमें जेवलिन और स्टिंगर मिसाइलें प्रमुख है। तथा यूनाइटेड किंगडम के द्वारा एएलएडब्ल्यू मिसाइल भी यूक्रेन को दी गई है।