थाने में आरोपित पति को छुड़ाने एक साथ पहुंची दो पत्नियां, जानिए फिर क्या हुआ

नई दिल्ली| यह अजीबोगरीब स्थिति साउथ रोहिणी थाने में पैदा हुई जब 2 महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया आश्चर्य की बात यह है कि दोनों ही महिलाएं खुद को पकड़े गए आरोपित की पत्नी बता रहे थे ऐसे में पुलिस वाले के लिए मुसीबत पैदा हो गई| रोहिणी थाने में दोनों ही महिलाओं के खिलाफ मारपीट और सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया|
जानकारी के अनुसार महेश नाम के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था कुछ देर बाद थाने में अल्का और हेमलता नाम की दो महिलाएं पहुंची उस वक्त आरोपित महेश को पुलिसकर्मी खाना खिलाने के बाद थाने के लॉकअप में बंद करने जा रहे थे तभी वहां दोनों महिलाएं पहुंची और दोनों ही खुद को महेश यानी आरोपित की पत्नी बता रहे थे और उसे छोड़ने को लेकर हंगामा कर रहे थे दोनों को ही पुलिसकर्मियों ने समझाने की कोशिश की और हंगामा करने से रोकने का प्रयास किया परंतु दोनों किसी भी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं थी| ऐसे में मौजूद एसआई ने उनका वीडियो बनाना शुरू किया इस पर दोनों महिलाओं ने एसआई पर हमला कर दिया और उनका मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया| दोनों को काबू करने पहुंची एक महिला सिपाही के साथ भी मारपीट की दोनों को पुलिसकर्मियों ने काबू किया और पीड़ितों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया|