हल्द्वानी। बीते मंगलवार की रात को रामपुर रोड में जंगल के पास कार सवार चार लोगों को एक ट्रक ने सामने से आकर टक्कर मार दी जिसमें चारों कार सवार घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां 2 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है तथा दो पुरूषों को भी काफी चोट आई है।
कार सवार लोग रुद्रपुर की तरफ जा रहे थे। चौकी प्रभारी मनोज कुमार और निर्मल सिंह लटवाल ने बताया कि कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर फरार है जिसे पुलिस ढूंढने की पूरी कोशिश कर रही है। दुर्घटना में भूपेंद्र सिंह असवाल, बहादुर सिंह तथा बहादुर सिंह की पत्नी पार्वती निवासी बागेश्वर मोहल्ला गैरकाफली तथा ड्राइवर राजेश मित्तल निवासी दिल्ली बुरी तरह घायल हो चुके है। तथा राजेश्वर भूपेंद्र की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।