भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन अपने खेल के लिए काफी प्रसिद्ध है मगर इस दौरान लक्ष्य सेन को निराशा का ही सामना करना पड़ रहा है। इंडोनेशिया में आयोजित मैच में लक्ष्य सेन को जापान के खिलाड़ी केंटो ममोटा से हार का सामना करना पड़ा।
उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी का कहना है कि पिछले मैच में जीत के काफी करीब होने के बावजूद लक्ष्य को हार का सामना करना पड़ा तथा पिछले मैच में लक्ष्य 21-23 से हारे, दूसरे गेम में भी लक्ष्य को 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि पिछले हफ्ते हुए मैच में लक्ष्य ने दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी केंटो ममोटा को भारी टक्कर दी जिसके लिए कई खेल जगत से जुड़े लोगों ने लक्ष्य को बधाई भी दी।