टमाटर ने पीछे छोड़े पैसे…… रुपयों की जगह बदमाशों ने लूटे टमाटर

वर्तमान समय में पूरे देशभर में टमाटर काफी महंगे हो चुके हैं और आम जनता के खाने से तो टमाटर गायब ही हो गए हैं। लोग टमाटर को बचाने के लिए कई प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं और टमाटर ने पैसों को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां पहले लुटेरे पैसे चुराते थे या गहने चुराते थे अब टमाटर चोरी कर रहे हैं। बता दे कि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि यूपी में टमाटर की दुकान पर गार्ड की तैनाती हुई है और वही अब बेंगलुरु में कुछ बदमाशों ने टमाटर से लदा ट्रक लूट लिया है और ऐसी ही खबर 1 सप्ताह पहले कर्नाटक से सामने आई थी। जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु के पास चिक्काजाला में रोडवेज की आड़ में 3 लोगों के एक गिरोह ने कथित तौर पर टमाटर से लदे एक ट्रक का पीछा किया और काफी देर तक पीछा करने के बाद ट्रक को रुकवा कर किसान को ट्रक से बाहर निकालकर वे लोग ट्रक लेकर फरार हो गए। ट्रक में करीब 2.5 टन टमाटर थे। बता दें कि चित्रदुर्ग जिले के हरियुर के किसान मल्लेश शनिवार को कोलार में टमाटर ले जा रहे थे और टमाटर लदे ट्रक ने गलती से आरोपितों की कार को टक्कर मार दी जिसके बाद वे लोग किसान के साथ और उसके ड्राइवर के साथ बदतमीजी करने लगे तथा मुआवजे के नाम पर बड़ी रकम मांगने लगे तभी किसान ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने एक नहीं सुनी और कथित तौर पर ट्रक लूट लिया। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।