आज मिली है पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत -: पढ़ें पूरी खबर

pistol, pump, fuel-160119.jpg

बीते 5 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा था मगर आज 25 अक्टूबर 2021 यानी कि सोमवार को पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल में कोई इजाफा नहीं किया है बढ़ती हुई कीमतों में आज ब्रेक लग पाया है पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बहुत ही तेजी से बढ़ोतरी हो रही थी तथा कीमतें शतक पार पहुंच गई है।

राजधानी दिल्ली और देश के सभी शहरों में पेट्रोल की कीमतें वहीं रहेंगी जो बीते रविवार यानी कि कल थी दिल्ली में आज पेट्रोल 107.59 रुपए के हिसाब से बिक रहा है वहीं डीजल 96.32 रुपए के हिसाब से बेचा जा रहा है

अल्मोड़े में आज पेट्रोल 103.84 रुपए के हिसाब से बिक रहा है मगर अभी यहां कहना सही नहीं होगा कि पेट्रोल या डीजल के दाम यहीं पर थम जाएंगे क्योंकि इससे बीते 5 दिन पहले भी पेट्रोल की कीमतों में 2 दिन तक कोई इजाफा नहीं किया गया मगर उसके बाद लगातार 5 दिनों तक पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ते गए जो आज जाकर रुके हैं। पेट्रोल के इन रुके हुए दामों से वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी साथ ही यात्रा करने वाले लोगों को भी क्योंकि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों से वाहन चालकों ने सवारियों का किराया भी अधिक कर दिया था जिसकी वजह से वाहन चालक ही नहीं बल्कि यात्रा करने वाले अन्य यात्री भी अत्यंत चिंतित थे थमी हुई कीमतों से भविष्य में राहत का अनुमान लगाया जा रहा है।