खाद्य तेलों की कीमतों में मिलने लगी है राहत-पढ़े पूरी खबर🔻🔻

herbicide, farmer, in rice field-587589.jpg

पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ खाद्य तेलों की कीमतों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है बीते कुछ दिनों से सरकार इन कीमतों पर अंकुश लगाने के उपाय कर रही हैं सरकार द्वारा तेलों के आयात शुल्क में कटौती करने की बात कही जा रही है सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि 14 अक्टूबर से प्रभावी आयात शुल्क और उपकर में कटौती 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी। तथा कच्चे पाम तेल वह कच्ची सोयाबीन तेल कच्ची सूरजमुखी तेल पर कृषि अवसंरचना विकास उपकर को भी न्यूनतम कर दिया गया है।

कच्चे सूरजमुखी तेल तथा कच्चे सोयाबीन तेल में कृषि अवसंरचना विकास कर 5 प्रतिशत तथा पाम तेल में 7.5 प्रतिशत लगेगा जिससे इन तेलो की कीमतों में राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।