हल्द्वानी| रविवार को शव यात्रा में जा रहे युवक को थप्पड़ मारने से बखेड़ा खड़ा हो गया| शव यात्रा में शामिल लोगों ने महिला अस्पताल के सामने कार चालक और उसके बेटे को दौड़ा-दौड़ा कर मारा, कार में तोड़फोड़ भी की गई| जब यह मामला कोतवाली पहुंचा तो कोतवाली के व्यवहार पर लोग भड़क गए उन्होंने अर्थी कोतवाली के गेट पर रखकर नारेबाजी की|
मामला यह है कि गांधीनगर निवासी दारा सिंह का रविवार को निधन हो गया स्वजन वह मोहल्ले के लोग दोपहर 1:00 बजे उनकी अर्थी लेकर अंतिम संस्कार के लिए राजपुरा जा रहे थे| तभी महिला अस्पताल के पास एचआर नंबर की कार सड़क पर खड़ी थी| मृतक के भतीजे शिवा ने कार को हटाने को कहा तो कार चालक भड़क उठा उसने शिवा को थप्पड़ मार दिया| इसके बाद शव यात्रा में शामिल लोग कार चालक पर भड़क गए उन्होंने कार में तोड़फोड़ करके कार में सवार पिता और पुत्र दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा| मामला जब कोतवाली पहुंचा तो कोतवाल धीरेंद्र चौधरी ने भीड़ को बाहर जाने को कह दिया, इससे लोग और अधिक भड़क गए उन्होंने कोतवाल के खिलाफ नाराजगी शुरू कर दी और अर्थी गेट पर रखते ही पुलिस देखी की देखी रह गई| कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर आपस में वार्ता कराई तब जाकर 2 घंटे बाद हंगामे को शांत किया गया|
एसएसपी हरबंस सिंह ने कहा कि हंगामा कर रहे लोगों को समझा दिया गया था| दोनों पक्षों में फिलहाल समझौता हो गया है अब इस मामले की जांच कराई जाएगी|
कार चालक ने पुलिस को बताया कि वह अल्मोड़ा का रहने वाला है| दिल्ली में एक कंपनी में नौकरी करता है| वह जरा-सी बात में आपा खो गया| इधर मारपीट व तोड़फोड़ के बाद कार चालक की पत्नी ने लोगों के सामने हाथ जोड़े कोतवाली में भी पत्नी ने माफी मांगने पर लोगों का आक्रोश थमा| इस मामले को सुलझा में पत्नी ने अहम भूमिका निभाई अगर पत्नी नहीं आई होती तो यह मामला आगे भी बढ़ सकता था|