रसोई गैस की मांग को लेकर यहां के ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

पिथौरागढ़। नगर के बजेटी गांव के ग्रामीणों ने गैस प्रबंधक कमेटी से सिलेंडर की मांग करते हुए कहा कि ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पाते जिस कारण उन्हें चूल्हे का धुआं देखना पड़ता है। नगर के नजदीक बसे ग्रामीणों का कहना है कि सिलेंडर वाली गाड़ी सिर्फ सड़क तक सिलेंडर लाती है, तथा ग्रामीणों के वहां पहुंचने से पहले ही गाड़ी वापस चली जाती हैं। ग्रामीणों को पता भी नहीं चलता कि गाड़ी कब आती है और कब जाती है इसलिए किसी भी ग्रामीण को सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पाता।

उनका कहना था, कि एक तो सिलेंडर काफी महंगे हो चुके हैं लेकिन अगर गरीब जनता पैसे जमा करके अपना चूल्हा जलाना चाहती है तो उस पर भी गैस प्रबंधक लापरवाही दिखा रही हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सिलेंडर वितरण का स्थान वरदानी मंदिर के पास रखा जाए इस संबंध में ग्रामीणों ने गैस प्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा तथा उनका कहना है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।