378 दिनों का रहा संघर्ष…….. अब 11 दिसंबर को घर वापसी करने जा रहे हैं किसान

पिछले 1 साल से चल रहा किसान आंदोलन अब जाकर स्थगित हो पाया है दरअसल किसान पिछले 1 साल से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे थे जिसे अब जाकर सरकार ने पूरा किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद भी आज यानी कि 9 दिसंबर 2021 गुरुवार के दिन तक किसान आंदोलन पर ही बैठे थे तथा आज संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के दौरान आंदोलन स्थगित करने का ऐलान किया गया है। और अब जाकर आगामी 11 दिसंबर 2021 को किसान अपने घर 378 दिन बाद वापस जाएंगे।

किसान मोर्चा का कहना है कि अभी आंदोलन सिर्फ स्थगित किया गया है खत्म नहीं हुआ है यदि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वह फिर आंदोलन करेंगे। तथा उन्होंने यह भी कहा है कि आजादी के बाद देश में पहला इतना बड़ा व लंबा चलने वाला आंदोलन हुआ है तथा बलवीर सिंह राजेवाल जो कि किसानों के नेता हैं उन्होंने कहा है कि वे घमंडी सरकार को झुका कर जा रहे हैं। तथा संयुक्त किसान मोर्चा हमेशा बना ही रहेगा व इसके तहत महीने की हर 15 तारीख को बैठक बुलाई जाएगी। तथा किसानों ने इस आंदोलन को अपनी सबसे बड़ी जीत का करार दिया है और कहा है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो सरकार को उनके आंदोलन का इससे भी उग्र रूप देखने को मिलेगा। तथा इसके साथ ही किसानों ने 11 दिसंबर को घर वापसी करने का ऐलान भी कर दिया है।