“मन की बात” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा किया गया उत्तराखंड का ज़िक्र…. कही यह विशेष बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “मन की बात” कार्यक्रम में आज रविवार को उत्तराखंड का जिक्र भी किया गया। उन्होंने उत्तराखंड के बारे में कुछ विशेष बातें कही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड का जिक्र करते हुए विंटर टूरिज्म साहसिक खेलों एवं वेडिंग डेस्टिनेशन तथा पर्यटन संभावनाओं का उल्लेख किया गया। उन्होंने कहा कि आदि कैलाश में 3 साल पहले तक 2000 पर्यटक आते थे जिनकी संख्या अब 30000 हो गई है। प्रधानमंत्री द्वारा यहां के प्राकृतिक सौंदर्य, पर्यटन, विंटर टूरिज्म आदि का जिक्र किया गया और आदि कैलाश के बारे में भी विशेष बातें कही गई।

Leave a Reply