सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन के दौरान गरीबों को नहीं सहना पड़ेगा दर्द, जानिए कैसे

रानीखेत। क्षेत्र के गोविंद सिंह मेहरा राजकीय चिकित्सालय में अब गरीब भी बिना हथियारों के सुरक्षित दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन करवा पाएंगे। पहले जहां निजी अस्पतालों तक ही यह सुविधाएं उपलब्ध थी अब सरकारी अस्पतालों में भी हर रोग का ऑपरेशन दूरबीन विधि से संभव हो गया है रानीखेत के गोविंद सिंह मेहरा अस्पताल में भी यह सुविधा लागू कर दी गई है।

इससे पित्त की थैली, पथरी, अपेंडिक्स, ट्यूमर, पेट की टीवी आदि रोगों का ऑपरेशन सुरक्षित दूरबीन द्वारा संभव हो चुका है। अस्पताल के एक डॉक्टर सर्जन डॉक्टर मुकेश जोशी ने दूरबीन विधि द्वारा एक मरीज का सुरक्षित पित्त की थैली का ऑपरेशन किया है जो सफल भी रहा। अब सरकारी अस्पतालों में भी बिना चीर फाड़ के ऑपरेशन करवाना संभव हो चुका है। गोविंद सिंह मेहरा अस्पताल में दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ मुकेश, डॉ विनोद गडकोटी, डॉक्टर नवीन बिष्ट, सिस्टर सावित्री, आदि डाक्टर शामिल है।