पिछले दिनों एसटीएफ की टीम ने उत्तराखंड के कई जिलों की जेलों से चल रहे नशे के रैकेट का खुलासा किया जिसमें एसटीएफ की टीम ने अल्मोड़े की जेल से महिपाल और उसके एक साथी अंकित बिष्ट को गिरफ्तार किया। मगर इस नशे के रैकेट को चलाने वाले मास्टरमाइंड का पता पुलिस को कुछ समय बाद लगा महिपाल के साथ इस नशे के कारोबार में उसकी एक साथी संगीता निवासी ऋषिकेश भी शामिल है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक संगीता ही यह कारोबार संभालती है अभी तक पुलिस संगीता को पकड़ नही पाई। वहीं इस रैकेट में फरार 2 लोगों के नाम भी पुलिस के सामने आए है बस कंडक्टर अजय कुमार गुप्ता और चरस सप्लायर भूपेंद्र सिंह यह दोनों भी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
बताया जा रहा है कि संगीता कुख्यात महिपाल से फोन के जरिए संपर्क में थी। तथा इनकी गैंग का सदस्य अजय गुप्ता माल की सप्लाई करता था तथा माल बिकने के बाद संगीता अलग-अलग माध्यम से भूपेंद्र सिंह निवासी चौड़ा को पैसे पहुंचाती थी।इन फरार लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम का भी गठन किया है पुलिस का कहना है कि जल्द ही नशे के रैकेट के मास्टरमाइंड जेल के अंदर होंगे।