![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड। राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 काफी निकट आ गए हैं इसी बीच सभी चुनावी दलों के नेता जगह- जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं तथा आयोजन के दौरान लोक कलाकारों को भी बुलाया जा रहा है। दिसंबर की कड़कड़ाती ठंड में भी स्टेज कार्यक्रम हो रहे हैं इससे कोरोना के दौरान लोक कलाकारों का बंद पड़ा काम फिर से पटरी पर आ रहा है। दरअसल मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण के कारण स्टेज प्रोग्राम बंद कर दिए गए थे, जिस कारण बड़े कलाकारों ने उतना नुकसान नहीं झेला जितना कि छोटे कलाकारों ने। लेकिन चुनावी सीजन के कारण जगह- जगह पर स्टेज प्रोग्राम आयोजित हो रहे हैं । जहां पर लोग कलाकारों को बुलाया जा रहा है और इन कार्यक्रमों का ज्यादातर आयोजन नेताओं द्वारा किया जा रहा है।
दरअसल नेता इन कार्यक्रमों के द्वारा जनता तक अपनी बात को पहुंचाते हैं क्योंकि सिर्फ भाषण के बल पर जनता को इकट्ठा कर पाना खास करके ग्रामीण जनता को काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन जहां पर सांस्कृतिक प्रोग्राम की बात आती है वहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती हैं जिस कारण नेताओं को अपनी बात कहने का मौका भी मिल जाता है। इन्हीं कार्यक्रमों के दौर में बीती 24 दिसंबर 2021 को उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र से चुनाव की तैयारी कर रहे दीपक बिजलवाड़ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें दिग्गज लोक कलाकार नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा प्रस्तुति दी गई थी। नरेंद्र नेगी ने पहले रुद्रप्रयाग व पौड़ी समेत कई अन्य जिलों में भी अपनी प्रस्तुति दे दी है। तथा चुनावी सीजन में नेताओं के अलावा लोक कलाकार भी काफी व्यस्त चल रहे हैं। तथा प्रदेश में यही स्थिति अन्य लोक कलाकारों की भी हैं जैसे सौरव मैठाणी, मीना राणा, प्रीतम भरतवाण आदि। तथा वर्तमान में प्रदेश में जितने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उनमें अधिकांश कार्यक्रमों के आयोजन चुनाव लड़ने के तलबगार नेता ही हैं।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)