बॉलीवुड फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की कुछ दिनों पहले ही द कश्मीर फाइल्स फिल्म रिलीज हुई है जिसने कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार को उजागर किया है| इस फिल्म को लेकर सियासत भी गरमा रही है| कोई इस फिल्म को सही मान रहा है तो, कोई इस फिल्म को गलत मान रहा है और इसको झूठ बता रहा है| सिनेमाघरों में इसे देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है कई राज्यों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख सकें| इसको लेकर राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावार है| फिल्म को देखने के बाद कई लोगों में एक नया आक्रोश देखने को मिल रहा है कि आज तक हमसे यह सच्चाई छुपाकर क्यों रखी गई| इसी बीच बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कश्मीर फाइल्स के निदेशक विवेक अग्निहोत्री को ‘वाय’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है| उनकी रखवाली के लिए चार से पांच सशक्त कमांडो को तैनात किया गया है| निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को प्रवास और पूरे भारत में यात्रा के दौरान सीआरपीएफ द्वारा उनकी सुरक्षा की जाएगी|
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली