पिथौरागढ़ – गुंजी में रविवार को आयोजित शिवोत्सव में पहुंचे रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा अमरनाथ की तर्ज पर होगी| इस यात्रा के लिए मार्गो को सुविधाजनक बनाया जाएगा, उन्होंने बताया कि गर्वाधार-लिपुलेख मार्ग के डामरीकरण के लिए 60 करोड़ की मंजूरी दे दी गई है| हर साल 35000 यात्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा करते हैं, सभी यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा|
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट रविवार को गुंजी में शिवोत्सव के समापन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे| अजय भट्ट ने कहा कि लेह लद्दाख में बीआरओ ने 19300 फीट की ऊंचाई पर ओम लिंगला तक सड़क तैयार कर ली है| उत्तराखंड सीमा में लिपुलेख तक सड़क बन चुकी है अब जल्द ही इसका डामरीकरण किया जाएगा इस क्षेत्र में आवश्यक सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ रोजगार के क्षेत्र में भी काम किया जा रहा है| दारमा, व्यास, चोदास व जोहार घाटी के लिए खाद्यान्न का कोटा बढ़ाया जा रहा है |उन्होंने बताया कि इन सीमांत क्षेत्रों में जल्द ही बिजली व संचार की सुविधाएं बेहतर की जाएंगी और आने वाले समय में गुंजी तथा उसके आसपास का इलाका बॉर्डर टूरिज्म के रूप में डेस्टिनेशन होगा|
पिथौरागढ़ के डीएम को गुंजी में शिवोत्सव को सरकारी मेले के रूप में हर साल मनाने के निर्देश दिए गए|