जहरीली लाल चीटियों का कहर -: घर छोड़ भाग रहे लोग, मृत मिले सांप-बिच्छू

ओडिशा के भुवनेश्वर में पिछले कुछ दिनों से जहरीली चीटियों के प्रकोप से लोग परेशान है| हालात इस कदर बिगड़ गए है कि चीटियों के प्रकोप के कारण लोग गांव छोड़ने को मजबूर है| पूरा गांव अब लाखों लाल जहरीली चीटियों के अंडे देने से त्रस्त है|


मिली जानकारी के अनुसार जब यह चीटियां शरीर को छूती है, डंक मारती है असहनीय खुजली होती है| खुजली होने के बाद लोगों के शरीर में घाव बन जा रहे हैं| इन जहरीली चीटियों के संपर्क में आने से गांव के लोगों के पैरों में छाले हो गए हैं| इन चीटियों के काटने पर सांप छिपकली और बिच्छू भी मृत पाए गए हैं| लोग घर में बैठकर खाना नहीं खा सकते हैं| गांव में व्यापक रूप से मांग उठ रही है कि जिला प्रशासन ग्रामीणों को जहरीली चीटियों से बचाने के लिए तत्काल कदम उठाए|