भाजपा को सता रहा हार का डर, चुनाव पीछे हुए तो होगा विरोध:- रावत

कोरोना महामारी के चलते सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव को दो से तीन महीने पीछे करवाने की बात कही है इस पर कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है, कि सरकार कोरोना का बहाना बना रही है और चुनाव को पीछे धकेल रही है। उनका कहना है कि कोरोना तो बस बहाना है असल में सरकार को अपनी हार का आभास हो गया है जिस कारण भाजपा चुनाव को पीछे धकेलने की साजिश कर रही है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि यदि चुनाव पीछे हुए तो सरकार से इस्तीफा मांगा जाएगा।

इस वक्त कोरोना महामारी के दौर में सरकार को व्यवस्थाएं करनी चाहिए ना कि चुनाव को टाल देना चाहिए। इस बार सरकार को अपनी हार का एहसास हुआ है तो वह चुनाव पीछे टाल रही है लेकिन कांग्रेस ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने देगी चुनाव अपने समय पर ही होंगे चुनाव को पीछे हटाने की भाजपा की साजिश को कांग्रेस कामयाब नहीं होने देगी। तथा उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस भारी बहुमत से विजय होने वाली है किसान व आम जनता भाजपा की करने की सजा उन्हें देकर रहेगी आज आम जनता महंगाई की मार झेल रही है और किसानों के लिए भी भाजपा सरकार प्रयासरत नहीं रही जिस कारण आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा।