काशीपुर। सूरजपुर निवासी अंजू का विवाह 7 महीने पहले शिवम कुमार से हुआ था। तथा अंजू पिछले कुछ महीनों से गर्भवती थी। बीते शनिवार को अंजू ने आत्महत्या कर ली है। अंजू ने एकसुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ही बताया है। घटना के बाद अंजू के ससुराल वालों ने पुलिस को इस बात की खबर दी।
लेकिन अंजू के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी है कि अंजू को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारा है। अंजू के पिता कृपाल सिंह का कहना है कि अंजू का विवाह 7 महीने पहले शिवम कुमार के साथ हुआ था और वह कुछ महीनों से गर्भवती भी थी लेकिन ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान किया करते थे और उन्होंने ही अंजू की हत्या की है पिता की तहरीर के बाद पुलिस ने अंजू के पति शिवम कुमार और उसके ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।