केंद्र सरकार ने कोरोना को लेकर राज्यों को दिए निर्देश, पत्र लिखकर कहीं ये बात

नई दिल्ली| केंद्र सरकार द्वारा कई राज्यों को और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना मामलों की संख्या में गिरावट का उल्लेख करते हुए, उन्हें जांच बढ़ाने को कहा है जिससे महामारी के प्रसार पर प्रभावी ढंग से नजर रखी जा सके| और तत्काल नागरिक केंद्रीय अगवाई शुरू की जा सके|


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर यह बात कही की इस मसले पर ध्यान दिया जाए ज्यादा संक्रमित वाले क्षेत्रों में रणनीतिक तरीके से जांच बढ़ाने की सलाह दी है| उन्होंने नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों की तरफ भी ध्यान आकर्षित किया है| कहा है कि जांच प्रमुख और महत्वपूर्ण घटक है| उन्होंने मंत्रालय के पहले की पत्रों पर पिछले साल 27 नवंबर को ओमिक्रोन के संदर्भ में महामारी प्रबंधन की व्यापक रूपरेखा तैयार करने की ग्रह मंत्रालय की सलाह का उल्लेख भी किया है|
उन्होंने पत्र में लिखा है कि हालांकि आईसीएमआर पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों से यह देखा गया है कि कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जांच में गिरावट आई है| कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा जारी सभी परामर्श में मूल उद्देश्य त्वरित आइसोलेशन और मामलों का ज्यादा पता लगाना है| कहा कि बीमारी को उन लोगों में गंभीर श्रेणी में बढ़ने से रणनीतिक जांच के जरिए रोका जा सकता है जिनमें उच्च जोखिम है और संवेदनशील है| इसके अलावा उन क्षेत्रों में जहां प्रसार अधिक होने की आशंका है| परामर्श को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के पहले के दिशा-निर्देशों सलाह के साथ पढ़ने की जरूरत है| जिसमें यह सिफारिश की गई है कि उन लोगों की रणनीति की और केंद्रीय जांच की जानी चाहिए जो कमजोर है और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में रहते हैं| उन्होंने सभी राज्यों से टेस्टिंग बढ़ाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने पर जोर दिया है|