Technology -: Joi ने SES से मिलाया हाथ, अब जिओ शुरू करेगी सेटेलाइट बेस्ट ब्रॉडबैंड सर्विस, जानिए क्या होगा फायदा

नई दिल्ली| जिओ प्लेटफार्म लिमिटेड भारत की लीडिंग डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है| भारत में सेटेलाइट ब्रांडबैंड शुरू करने के लिए जियो ने एसईएस के साथ साझेदारी का ऐलान किया है| एसईएस एक लीडिंग ग्लोबल सेटेलाइट बेस्ट कंटेंट कनेक्टिविटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है| दोनों में साझेदारी के बाद जियो और एसआईएस भारत में बेहद सस्ती दर पर ब्रांडबैंड कनेक्टिविटी ऑफर करेंगे| इस साझेदारी में जियो की हिस्सेदारी 51 फ़ीसदी होगी| जबकि एसपईएस के पास 49 फ़ीसदी हिस्सेदारी रहेगी| इससे जियो स्टेशनरी और मीडियम अर्थ आरवीटका कॉन्बिनेशन होगा|

यह कांबिनेशन माल्टी गीगाबाइट लिंक उपलब्ध कराएगा| इस तरह जियो भारत और पड़ोसी क्षेत्र में बिना ऑप्टिकल फाइबर के फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी देने वाला टेलीकॉम प्रोवाइडर बन जाएगा| भारत समेत इंटरनेशनल एयरोनॉटिकल और मैरिटाइम कस्टमर को इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराएगा|