
नैनीताल। यह चिंताजनक विषय है कि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण उत्तराखंड का पर्यटन व्यवसाय काफी नुकसान झेल रहा है और ऐसे में कुछ पर्यटक यहां घूमने के लिए आ भी रहे हैं तो टैक्सी ड्राइवरो द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। ऐसे ही नैनीताल के बारापत्थर क्षेत्र में ड्राइवरों द्वारा पर्यटकों से मारपीट की गई इस दौरान स्थानीय लोगों ने पर्यटकों की जान बचाई मगर क्षेत्र की पुलिस केवल दर्शक बनकर वह सब देखती रही और फिर भी पुलिस ने पर्यटकों को नहीं बचाया।
इस घटना के संबंध में स्थानीय निवासियों का कहना है कि कुछ पर्यटक अपनी गाड़ी में 12 पत्थर क्षेत्र से शहर की तरफ आ रहे थे तथा बीच में टैक्सी ड्राइवरों ने उनकी कार रोक दी और कार के आगे खड़े हो गए ऐसे में पर्यटको ने हॉर्न बजाकर उन्हें हटने को कहा लेकिन टैक्सी ड्राइवरों का पारा चढ़ गया और उन्होंने पर्यटकों के साथ मारपीट शुरू कर दी ऐसे में कुछ पर्यटक भाग गए और कुछ पर्यटकों की जान स्थानीय लोगों द्वारा बचाई गई। लेकिन बहुत ताज्जुब की बात है कि स्थानीय पुलिस द्वारा इस घटना को लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया गया बल्कि स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर अभी उनके पास कोई भी तहरीर नहीं आई है। ऐसे में सभी पर्यटक अब निराश होकर दिल्ली वापस लौट गए हैं।
