इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ T20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए सूर्यकुमार यादव

बीते 10 जुलाई 2022 को रविवार के दिन भारत का इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा और अंतिम टी20 मैच था जिसमें भारत को 17 रन से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए इसका जवाब देने के लिए भारतीय टीम मैदान में उतरी और टीम ने 9 विकेट पर 198 रन बनाए और 17 रनों से भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव द्वारा अपने करियर का पहला शतक जड़ा गया और वहीं इस शतक के साथ T20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले वह पांचवें भारतीय बन गए। सूर्य कुमार की पारी की बदौलत एक समय में भारत जीत के काफी करीब पहुंच गया था लेकिन उनके आउट होते ही भारत को सबसे बड़ा झटका लगा है हालांकि अच्छी खबर यह है कि भारत पहले ही शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका है। T20 में शतक जड़ने के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सूर्यकुमार ने 55 गेंदों पर 117 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 6 छक्के भी लगाए।