आश्चर्य-ओमीक्रोन के कारण घटेंगे एलपीजी और पेट्रोल के दाम, जानिए कैसे

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने पूरे विश्व में तहलका मचा रखा है जैसे ही पूरी दुनिया को कोरोना से राहत मिली थी, तभी कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने दस्तक दे दी है। ओमिक्रोन के कारण दुनिया के सभी देश फिर से हवाई यात्रा बंद कर लॉकडाउन लगाने के बारे में सोच रहे है। ऐसे में आने वाले दिनों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें भी घट जाएंगी तथा पेट्रोल और डीजल में भी ₹5 तक की गिरावट आ सकती हैं। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी इन सब में भारी गिरावट आई है ।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंटअनुज गुप्ता का कहना है कि कोरोना का नया वेरिएंट डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक है जिसे दुनिया के सभी देश चिंतित होकर लॉकडाउन लगाने की बात सोच रहे है ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे दामों की कीमतों में भी भारी गिरावट आई है कच्चे तेल के दाम 1 दिन में 12 फ़ीसदी टूटकर $72 प्रति बैरल लुढ़क गए है। यदि आगामी दिनों में ओमीक्रोन का खतरा बढ़ता है तो दुनिया के देश लॉकडाउन लगाएंगे जिसके कारण खाद्य तेलों के आयात निर्यात में भी काफी गिरावट आएगी इसलिए खाद्य तेलों में व पेट्रोल – डीजल के दामों में आने वाले दिनों में कमी देखने को मिलेगी।