अल्मोड़ा। यू तो देश के हर कोने में होली फागुन के महीने में मनाई जाती है मगर सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की हर क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान है और अल्मोड़ा में हुक्का क्लब में 1907 से ही पौष के महीने में होली गायन की परंपरा चली आ रही है। राजेंद्र तिवारी जो कि क्लब के अध्यक्ष हैं उनके द्वारा बताया गया है कि नगर के लोगो ने गायन व तबले की ताल से इस परंपरा को नगर में जीवित रखा है।
अल्मोड़ा के लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में हर साल पौष के महीने की शुरुआत के साथ ही महिलाएं यहां पर होली का गायन करती है। तथा बीते रविवार की शाम में महिलाओं ने “शिवम सुमिरन जिन जाना सोई नर ब्रह्म समाना” समेत आदि होलियो का गायन किया। ना सिर्फ लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब बल्कि गोविंद आश्रम व त्रिपुरा सुंदरी आदि स्थानों में भी होली गाई जा रही हैं।