पिथौरागढ़ में महिला रामलीला का सफल मंचन

पिथौरागढ़ के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक पहली बार महिलाओं द्वारा रामलीला का सफल मंचन किया गया रामलीला में सभी पात्रों की भूमिका महिलाओं ने निभाई दर्शकों का भी मानना था कि पहली बाहर यहां महिलाओं को रामलीला करने का अवसर प्राप्त हुआ और उन्होंने पूर्ण उत्साह ,उल्लास और जिम्मेदारी के साथ मंचन किया.

रामलीला प्रबंधकारिणी एवं स्वरांजलि नृत्यवाटिका के सहयोग से रामलीला का सफल आयोजन किया गया महिला रामलीला कार्यक्रम की अध्यक्षता उमा पांडे ने कि उन्होंने बताया कि इस बार रामलीला में सोर की जनता ने भी पूर्व सहयोग प्रदान किया और महिलाओं ने भी यह सिद्ध कर दिया कि यदि उन्हें सही दिशा – निर्देश और परिवार का सहयोग मिले तो महिलाएं हर क्षेत्र में कुशल भूमिका निभा सकती है.

इस वर्ष सदर रामलीला ने अपने 125 का मंचन किया और इसी मंच पर महिला रामलीला के महिला रामलीला के प्रथम मंचन ने इसे और भी ऐतिहासिक बना दिया महिला रामलीला को सफल बनाने में प्रबंध समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र मेहरा जगदीश पुनेडा़ , संदीप पांडे, डॉ.सी. पी.जोशी, संजय भट्ट, जगदीश डशीला, कमला तिवारी, लक्ष्मी भट्ट, मंजू ओसा, नीला पुनेठा, अर्चना भट्ट, नीमा उपरेती,आदि ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया.