अल्मोड़ा। रानीखेत क्षेत्र के शिवांग पांडे का चयन भारतीय नौ सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में हुआ है शिवांग की इस उपलब्धि से ना सिर्फ उनका बल्कि पूरे शहर का नाम रौशन हुआ है। बीते 27 नवंबर को एजीमाला केरल में आयोजित पासिंग आउट परेड पास कर शिवांग भारतीय नौ सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं।
कक्षा आठ के बाद शिवांग का चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हुआ था। उन्होंने अपने हाईस्कूल की परीक्षा में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया था। 12वीं की परीक्षा के बाद शिवांग भारतीय रक्षा अकादमी पुणे के लिए चयनित हो गए थे। शिवांग के पिता श्री रमेश चंद्र भारतीय एलआईसी रानीखेत में कार्यरत हैं तथा उनकी माता मीना कनोसा कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाती हैं। शिवांग की इस उपलब्धि के बाद उनके माता-पिता ने उन्हें बैच पहनाए। शिवांग अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और मामा प्रदीप चंद्र पांडे को देते हैं उनकी इस उपलब्धि से उनके घर में काफी खुशी का माहौल है।