सफलता :- अल्मोड़ा की दक्षता राजपूत ने पास की कराटे में ब्लैक बेल्ट परीक्षा, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा| नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया अल्मोड़ा शाखा की होनहार खिलाड़ी दक्षता राजपूत ने 2 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद कराटे में मास्टर डिग्री ब्लैक बेल्ट प्राप्त की है।


दक्षता ने कड़ी मेहनत के बाद यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव एवं एशियाई कोच सतीश जोशी ने दक्षता को ब्लैक बेल्ट प्रदान की।
दक्षता राजपूत के कोच यशपाल भट्ट ने जानकारी दी कि दक्षता पिछले 2 वर्षों से धारनौला स्थित नेशनल कराटे एकेडमी की शाखा में अभ्यास कर रही है। उसने कठिन परिश्रम कर ब्लैक बेल्ट परीक्षा पास की है। दक्षता ने ब्लैक बेल्ट परीक्षक एशियाई पदक विजेता खिलाडी प्रज्ञा जोशी के निर्देशन में परीक्षा दी। उसे विश्व कराटे फेडरेशन द्वारा मान्यता प्राप्त कराटे इंडिया ओर्गनाइजेशन की ब्लैक बेल्ट डिग्री दी जायेगी।
बता दें दक्षता स्थानीय ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा हैं।
दक्षता के ब्लैक बेल्ट होने पर नेशनल कराटे एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र मोर, प्रदेश महासचिव प्रज्ञा जोशी, जिला ओलंपिक संघ के सचिव जी.एस.खोलिया, राष्ट्रीय खिलाड़ी पायल बिष्ट, कराटे कोच यशपाल भट्ट, माता शोभा राजपूत एवं पिता अनुज राजपूत, आकांक्षा आदि ने बधाई दी है।