देहरादून 29 अक्टूबर 2021 को यूनाइटेड दिव्यांग क्लब द्वारा गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बिंदाल ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई थी ।जिसमें इस प्रतियोगिता के सीरीज को उत्तराखंड के होनहार बच्चों ने अपने नाम कर लिया है।
प्रतियोगिता के दूसरे मैच में उत्तराखंड ने महाराष्ट्र को 4 विकेट से हराया,इस प्रतियोगिता में टॉस पहले महाराष्ट्र ने जीता व पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया महाराष्ट्र द्वारा इस मैच में 82 रन बनाए गए ,व उत्तराखंड को उन्होंने 83 रनों का लक्ष्य दिया ।
इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के खिलाड़ी कल्पेश ठाकुर द्वारा 14 रन व वैभव द्वारा 12 रन बनाए गए।
उत्तराखंड के गेंदबाजों ने भी इस पारी में 4 विकेट अपने नाम किए, जिसमें 2 विकेट विनोद ने तथा 2 विकेट रईस ने लिए।
वहीं उत्तराखंड नहीं 13 ओवरों में ही अपना लक्ष्य पूर्ण कर मैच की समाप्ति की उत्तराखंड की ओर से दीप ने 58 रन बनाए, वही कप्तान निखिल द्वारा 13 रन बनाए गए।
वही इस मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दीपक कुमार को मिला। तथा इस मौके पर उप निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कुमार देवभूमि वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक राकेश जोशी अध्यक्ष उपेंद्र पवार, प्रदीप उप्रेती , जगमोहन नेगी ,गणेश शाह, विकी गैरोला, रूपा साहनी, सुजाता सिंह ,दीपक चौहान, राकेश शाह आदि उपस्थित थे।