छात्रों का भविष्य पड़ा खतरे में, TET का पेपर लीक

उत्तर प्रदेश में आज कई केंद्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा होनी थी| लेकिन परीक्षा होने से पहले ही परीक्षा पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई| जिस कारण छात्रों में हड़कंप मंच गई| पुलिस ने परीक्षा लीक होने के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है|

बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने कहा प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया प्रश्नपत्र व्हाट्सएप पर भी लीक हो गया|पेपर लीक होने के बाद एसटीएफ ने प्रदेश भर में छापेमारी की है, प्रयागराज मेरठ और गाजियाबाद के कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है परीक्षा की तिथि का अब बाद में ऐलान किया जाएगा बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बताया कि प्रयागराज में प्रश्नपत्र लीक होने की एफ आई आर दर्ज कराई गई है मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है|

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 आज सूबे के सभी जिलों में 2554 केंद्रों पर आयोजित की गई थी पाली की परीक्षा सुबह 10:00 से 12:30 बजे के बीच होनी थी पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 1291 628 अभ्यार्थी थे दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:00 के बीच संपन्न होने वाली थी| जिसमें कुल 873553 अभ्यार्थी थे| पेपर लीक होने के कारण कई छात्रों का भविष्य खतरे में आ गया है छात्र लंबे समय से परीक्षा की तैयारी में जुटे थे, लेकिन अब परीक्षा कब होगी यह अनुमान लगाना कठिन है|