![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
राजपक्षे की श्रीलंका पोदुजन पेरामुना (SLPP) पार्टी के समर्थन से विक्रमसिंघे (Wickramshinghe) की जीत सत्ता पर राजपक्षे परिवार की पकड़़ को दिखाती है जबकि गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) , पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) और पूर्व वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे (Basil Rajapaksa) ने सरकारी विरोधी प्रदर्शनों के बाद इस्तीफे दे दिए थे. गोटबाया के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया था. वह संविधान के अनुसार संसद द्वारा निर्वाचित श्रीलंका के पहले राष्ट्रपति हैं.
रानिल विक्रमसिंघे ( Ranil Wickramshinghe ) को बुधवार को देश का नया राष्ट्रपति (New President) निर्वाचित किया गया. अब नकदी के संकट से जूझ रहे इस द्वीपीय देश की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ चल रही वार्ता को अंजाम तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी रानिल विक्रमसिंघे पर आ गई है.
विक्रमसिंघे पर देश को आर्थिक बदहाली से बाहर निकालने और महीनों से चल रहे प्रदर्शनों के बाद कानून-व्यवस्था बहाल करने की जिम्मेदारी है.
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)