
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को अल्मोड़ा ने अपनी तरफ खींच ही लिया। रजनीकांत का महावतार तथा योगदा आश्रम के प्रति मोह वर्षा के बाद भी कम नहीं हुआ और वह द्वाराहाट आ गए। अपनी नई फिल्म जेलर की रिलीज से एक दिन पहले यानी कि 9 अगस्त को वह ऋषिकेश पहुंचे थे।इसके बाद उन्होंने केदारनाथ तथा बद्रीनाथ के दर्शन किए और अब वह पांडवखोली की दिव्य गुफा में आज ध्यान मग्न रहेंगे। बता दे कि रजनीकांत गढ़वाल मंडल के 5 दिन के प्रवास के बाद सोमवार को यहां योगदा आश्रम पहुंचे। सोसाइटी के इस वरिष्ठ सदस्य का आश्रम में स्वामी नित्यानंद गिरी, संचालक वासुदेवानंद तथा स्वामी केदारानंद ने काफी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया और आज सुपरस्टार रजनीकांत पांडवखोली गुफा में ध्यान लगाकर आध्यात्मिक तरंगों से खुद को तरोताजा करेंगे। बीते 10 अगस्त को उनकी एक और फिल्में जेलर भी रिलीज हो चुकी है और देवभूमि का वर्तमान दौरा इस फिल्म की सफलता की कामना के साथ ही लाल सलाम ,थलिवर आदि फिल्मों की शुरू होने जा रही शूटिंग के लिए नई ऊर्जा ग्रहण करने के मकसद से बताया जा रहा है।
