आज दिनांक 25 अक्टूबर 2022 को शाम 4:29 से सूर्य ग्रहण शुरू होने जा रहा है। बता दें कि इस सूर्य ग्रहण को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण माना जा रहा है और भारत से 26 फ़ीसदी सूर्य ग्रहण लगा हुआ नजर आएगा। यह सूर्य ग्रहण आंशिक है जो कि दुनिया के सीमित हिस्सों से ही नजर आएगा। सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य का 50 फ़ीसदी भाग ग्रहण के चपेट में आएगा। इसकी जानकारी देते हुए आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के वरिष्ठ सौर विज्ञानी व पूर्व कार्यवाहक निर्देशक डॉ वहाबउद्दीन ने बताया कि 25 अक्टूबर यानी कि आज लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत के उत्तरी हिस्सों से दिखाई देगा जो कि शाम 4:29 से 4:52 तक देखा जाएगा। सूर्य ग्रहण के बाद भारत में शाम 6:03 में सूर्य ग्रहण समाप्त हो जाएगा और दक्षिण भारत में 5:14 से ग्रहण लगना शुरू होगा। पश्चिमी भारत में ग्रहण 4:38 में शुरू होगा वहीं दक्षिणी भारत में 5:14 से ग्रहण की शुरुआत होगी।यह सूर्यग्रहण साल का अंतिम और दूसरा सूर्यग्रहण माना जा रहा है जो कि यूरोपीय देश,उत्तरी अफ्रीका, एशिया के पश्चिमी हिस्सों में देखा जाएगा।
Recent Posts
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर