भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेलने से पहले ही इस बात का आगाज कर दिया था कि T20 वर्ल्ड कप के बाद विराट T20 इंटरनेशनल मैचों की कप्तानी छोड़ देंगे। लेकिन फिर भी वे वनडे और टेस्ट टीम में कप्तान बने रहेंगे मगर हाल ही में इंडिया क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इस बात के संकेत दिए हैं कि विराट कोहली भविष्य में अपनी अच्छी बल्लेबाजी के लिए वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ सकते है।
उन्होंने यह भी कहा कि कोहली के कप्तानी छोड़ने का कारण कोविड-19 से जुड़े दबाव भी हो सकते है जिनसे उभरने के लिए कोहली वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ सकते है हालांकि यह इतनी जल्दी नहीं होगा मगर भविष्य में विराट अपनी बल्लेबाजी को और अच्छा करने के लिए तथा वर्क लोड को मैनेज करने के लिए कप्तानी छोड़ देंगे।