तो यह वजह है हरीश रावत की पार्टी से नाराजगी की…….. सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल ने किया खुलासा

बीते बुधवार को उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी ही पार्टी से नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि जिनके आदेशों पर उन्हें तैरना है उन्हीं के नुमाइंदों ने उनके हाथ- पांव बाध रखे हैं। तथा चुनाव में सदस्य सहयोग करने के बजाय मुंह फेर के खड़े हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के इस प्रकार ट्वीट करने पर पार्टी में हलचल मच गई है उत्तराखंड की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है। क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट में यह भी लिखा था कि अब वह आराम चाहते हैं। उनके इसी ट्वीट को देखकर कांग्रेस में काफी हलचल पैदा हो गई है।


पूर्व मुख्यमंत्री के इस प्रकार ट्वीट करने पर सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि पार्टी के अंदर हरीश रावत को दबाने की कोशिश की जा रही है।कांग्रेस के कुछ दिग्गज नेता ऐसे हैं जो भाजपा के हाथ खेल रहे हैं तथा उत्तराखंड में पार्टी की नींव को कमजोर करने में लगे हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के इस ट्वीट पर सीधे भाजपा पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही हमारे किसी सदस्य को सीबीआई या फिर ईडी का इस्तेमाल करके गुमराह करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव आने वाले हैं तथा ऐसे में बीजेपी कांग्रेस में मतभेद पैदा करना चाहती हैं और यह काम बीजेपी के लिए कोई बड़ा नहीं है कांग्रेस में इस प्रकार के हालात बीजेपी के कारण ही पैदा हुए हैं।तथा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कोई विकल्प है ही नहीं उन्होंने कांग्रेस का झंडा ऊंचा करके रखा है तथा उत्तराखंड में वह काफी लोकप्रिय नेता है। लेकिन कुछ ताकतें हैं जो उन्हें परेशान कर रही हैं और उत्तराखंड में कांग्रेस की वापसी को प्रभावित कर रही हैं। तथा सुरेंद्र अग्रवाल से पूछने पर कि क्या हरीश रावत की नाराजगी का कारण देवेंद्र यादव है तो उन्होंने जवाब दिया कि देवेंद्र उनके प्रभारी हैं और यदि प्रभारी पार्टी के सदस्य के हाथ बाधते हैं तो इससे पार्टी को ही नुकसान पहुंचेगा व आने वाले चुनाव में पार्टी की नींव कमजोर होगी। और यदि ऐसा कुछ है भी तो हाईकमान को इसका संज्ञान लेना चाहिए।