उत्तराखंड की पहली विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और धामी कैबिनेट में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य एक बार फिर भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं यशपाल आर्य 2016 में कांग्रेस का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी के साथ आए थे।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश के 1 न्यूज़ चैनल को दिए गए साक्षात्कार में यशपाल आर्य पर अपनी टिप्पणी देते हुए कहा कि 2016 में यशपाल पुत्र मोह के कारण भाजपा में गए थे क्योंकि कांग्रेस ने किसी भी नेता पुत्र को टिकट देने से इनकार कर दिया था भाजपा ने इस अवसर को लपक लिया लेकिन भाजपा में जाने के बावजूद यशपाल वहां एडजस्ट नहीं हो पा रहे थे इसके बाद उन्होंने कांग्रेस में वापसी का बनाया उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य के वापस आने के साथ ही कांग्रेस का दलित और शिल्पकार वोट बैंक भी वापस कांग्रेस के साथ आ गया है जिससे पूरी उम्मीद है कि 2022 में कांग्रेस की सरकार उत्तराखंड में बनने जा रही है।