अल्मोड़ा- कोसी में 20 लाख रुपए की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में नशे की तस्करी के खिलाफ सरकार के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी काफी सख्त रुख अपना रहा है। पुलिस प्रशासन नशे के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही कर रहा है। विभिन्न जिलों की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला रही है ताकि नशे की तस्करी को रोका जा सके। एसओजी, एएनटीएफ व सोमेश्वर पुलिस ने कोसी में अफीम के साथ बरेली निवासी एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है और इस अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात को एसओजी और सोमेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम ने कोसी के पास चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान रानीखेत मोटर मार्ग तिराहे के पास एक व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुआ। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 2.03 किलो अफीम बरामद हुई। आरोपी की पहचान विजय पाल पुत्र लाला राम निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से बरामद अफीम को सील कर दिया और आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के हाथ नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता लगी है और पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा।