हरिद्वार। सिडकुल में सवा सौ से अधिक कंपनियों ने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए की गई ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर उसमें स्कूटर बाइक पार्किंग और दीवारें बना दी है जिसको लेकर सेट को प्रशासन ने 125 से अधिक कंपनियों को नोटिस जारी कर ग्रीन बेल्ट एरिया खाली करने के निर्देश दिए हैं खाली न करने वालों पर कार्रवाई की भी बात सिडकुल प्रशासन ने कही है।सिडकुल के मास्टर प्लान में ग्रीन बेल्ट के लिए भूमि आरक्षित की गई है, ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे।
लेकिन आरोपी कंपनियों ने ग्रीन बेल्ट पर स्कूटर, मोटरसाइकिल और कार की पार्किंग बना दी है। उधर सिडकुल के जीएम पीसी दुम्का का कहना है कि ग्रीन बेल्ट की देखरेख का जिम्मा रीजनल मैनेजर का है। पक्के निर्माण की अनुमति सिडकुल प्रशासन द्वारा नहीं दी जा सकती है। क्षेत्रीय प्रबंधक को आदेश दिया जाएगा कि ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करें। कार्रवाई करने के लिए वे स्थानीय पुलिस-प्रशासन की मदद लें।
उधर, सिडकुल मैंनेफैक्चर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने कहा कि सिडकुल प्रशासन द्वारा कंपनियों को नोटिस जारी करने की जानकारी उनको नहीं है। अगर प्रशासन ने नोटिस नियमों को ध्यान में रखते हुए दिया होगा तो उद्यमी प्रशासन के साथ हैं।