फ्लिप्कार्ट से शॉपिंग करना हुआ महंगा…… पढ़ें पूरी खबर

वर्तमान समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं क्योंकि लोगों के पास बाजार जाने के लिए समय की कमी रहती हैं और सभी शॉपिंग ऐप में फ्लिपकार्ट एक पसंदीदा ऑनलाइन खरीदारी करने वाला प्लेटफार्म है। मगर जल्द ही फ्लिपकार्ट से खरीदारी करना महंगा होने वाला है और कैश ऑन डिलीवरी के लिए अलग से भुगतान करना होगा। दरअसल फ्लिपकार्ट के मोबाइल एप और वेबसाइट से पता चला है कि शॉपिंग प्लेटफार्म पर अब कैश ऑन डिलीवरी विकल्प का चुनाव करने पर यूजर्स को अतिरिक्त भुगतान करना होगा। यानी कि यूजर्स ऑनलाइन भुगतान नहीं कर पाते हैं तो उन्हें अधिक चार्ज देना होगा। ऑर्डर डिलीवरी होने के बाद उपभोक्ताओं को ₹5 का भुगतान अधिक करना होगा।बता दें कि वर्तमान समय में यूजर्स अगर ₹500 से कम का आर्डर देते हैं तो उन्हें ₹40 की डिलीवरी फीस बनी होती हैं यह फीस उन उपभोक्ताओं को देनी होती है जो कि फ्लिपकार्ट प्लस के साथ लिस्टेड है और ₹500 से अधिक कीमत वाले ऑर्डर देने पर उपभोक्ताओं को कोई भी फेस नहीं चुकानी पड़ती। मगर अब कैश ऑन डिलीवरी विकल्प का चुनाव करने वाले उपभोक्ताओं को अतिरिक्त भुगतान करना होगा। दरअसल प्लेटफार्म की कोशिश यह है कि अधिक से अधिक उपभोक्ता ऑनलाइन भुगतान का विकल्प चुने। शायद इसलिए फ्लिपकार्ट ने यह बदलाव किए हैं।