शूटिंग उत्तराखंड में हुई मगर हिमाचल का हुआ गुणगान, इंटरनेट मीडिया पर ट्रोल हुई फ़िल्म कठपुतली

देहरादून। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म “कठपुतली” की शूटिंग देहरादून और मसूरी में हुई उत्तराखंड में शूटिंग होने के बाद भी यहां की लोकेशन हिमाचल के नाम से बड़े पर्दे पर दिखाई दे रही हैं। बता दें कि आज भी उत्तराखंड राज्य का सेब हिमाचल एप्पल के नाम से बाजारों में बिक रहा है और अब यहां की लोकेशन के साथ भी यही हो रहा है। यहां तक कि उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर रहे अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग भी उत्तराखंड में हुई मगर गुणगान हिमाचल का किया जा रहा है। अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली की शूटिंग देहरादून और मसूरी के क्षेत्रों में हुई लेकिन इनका उल्लेख कहीं भी नहीं है देहरादून और मसूरी को हिमाचल प्रदेश के कसौली का नाम दे दिया गया लोग इसे लेकर कठपुतली को इंटरनेट मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

इसके अलावा भी कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में हुई है उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशन लोगों को खूब पसंद आती हैं और देश- विदेशों में इसलिए उत्तराखंड की ब्रांडिंग हो रही है। हाल ही में 20 दिन तक देहरादून- मसूरी में फिल्म कठपुतली की शूटिंग हुई थी जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार ने लीड रोल किया था जिसके बाद उन्होंने उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। जब उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर अभिनेता अक्षय कुमार को बनाया गया तो लग रहा था कि उत्तराखंड की ब्रांडिंग होगी मगर उन्हीं की फिल्म में उत्तराखंड के नाम पर हिमाचल की ब्रांडिंग हो रही है जिससे उत्तराखंड के लोगों में काफी नाराजगी है जो कि जायज है। शूटिंग मसूरी और देहरादून में हुई लेकिन ब्रांडिंग हिमाचल की हुई मसूरी और देहरादून को कसौली दिखाया गया।