ओमीक्रोन के खतरे के बीच आई चौंकाने वाली खबर…… वायरस के डर से पति ने की पूरे परिवार की हत्या

भारत में ओमीक्रोन ने दस्तक दे दी है तथा इस वायरस को लेकर प्रशासन और सरकार दोनों अलर्ट हो चुके हैं। मगर इसी बीच कानपुर से एक चौंकाने वाली खबर आई है कानपुर मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट में विभागाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को हथौड़े से जान से मार दिया और खुद फरार हो गए जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उनके कमरे से सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था कि वायरस सबको मार देगा और उन्हें अब लाशे नहीं गिननी है। प्रोफेसर ने बीते शुक्रवार की रात को अपने परिवार की हत्या की और उसके बाद इस घटना की जानकारी व्हाट्सएप के जरिए अपने छोटे भाई को दी। पुलिस मौके पर पहुंची मगर उससे पहले डॉक्टर सुशील कुमार वहां से फरार हो गया था। पुलिस ने डॉक्टर के घर से उसकी पत्नी और दोनों बच्चों की लाशे निकाली तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

घर से मिले सुसाइड नोट पर सुशील कुमार ने लिखा था, कि मेरी खुद की ही लापरवाही रही की मैं जिंदगी के ऐसे मुकाम पर पहुंच चुका हूं जहां से अब मैं निकल भी नहीं सकता मेरा भविष्य अब बचा ही नहीं है तथा अपने पूरे होशो हवास के साथ मैं खुद को और अपने परिवार को खत्म कर रहा हूं तथा हमारी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है तथा मैं ऐसी लाइलाज बीमारी से गुजर रहा हूं जिसका कोई इलाज नहीं है और मैं मरने के बाद अपने परिवार को कष्ट में नहीं छोड़ सकता था इसलिए उन्हें भी मुक्ति दे दी। पढ़ना मेरा पेशा है लेकिन आंखों की लाइलाज बीमारी के चलते मैं पढ़ ही नहीं पाऊंगा तो मेरे जीने का क्या फायदा मेरी इस बीमारी से मेरे परिवार वालों को कोई कष्ट ना हो इसलिए मैं हम सब को खत्म करने जा रहा हूं।

जानकारी के मुताबिक पता चला है कि डॉ सुशील अपने परिवार के साथ कल्याणपुर क्षेत्र के डिविनिटी अपार्टमेंट में रहता था। डॉ सुशील कुमार की पत्नी चंद्रप्रभा की आयु 48 वर्ष बेटे शिखर सिंह की आयु 18 वर्ष तथा बेटी खुशी सिंह की आयु 16 वर्ष थी। अपने परिवार की हत्या के बाद सुशील ने व्हाट्सएप के जरिए घटना की जानकारी छोटे भाई सुनील सिंह जो कि पीएचसी में तैनात था को दी। तथा उसमें लिखा था कि सुनील मैंने डिप्रेशन में आकर अपने परिवार को खत्म कर दिया है इसकी जानकारी तुम तुरंत ही पुलिस को दे दो मैसेज देखते ही सुनील चौक गए तथा तुरंत मौके पर पहुंचे बिल्डिंग के गार्ड आदि की मदद लेकर उन्होंने लहूलुहान शवों को बाहर निकाला जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस कमिश्नर असीम, एडिशनल कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी अपनी पुलिस फोर्स के साथ मामले की तहकीकात कर रहे हैं।