सियासत से लेकर पार्टी मुख्यालय तक फैला दी सनसनी……… आखिर अब क्यों नम पड़ गए हरीश रावत

अपने ट्वीट के जरिए सियासत से लेकर पार्टी मुख्यालय तक सनसनी फैलाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अब हाईकमान के तलब करने के बाद 24 घंटे के अंदर है नम पड़ गए हैं। बीते बुधवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने जो ट्वीट किया था वह पार्टी में आंतरिक कलह का कारण बन गया तथा पार्टी के संगठन पर उंगलियां उठने लगी जिसके बाद हरीश रावत के इस ट्वीट पर हाईकमान ने हरीश रावत और पार्टी के कई अन्य दिग्गज नेताओं को दिल्ली तलब कर दिया है। तथा हाईकमान के इस प्रकार के व्यवहार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नम हो करके कहा कि उनका ट्वीट रोजमर्रा जैसा ही रहा मगर ऐसा लग रहा है कि मेरे इस प्रकार के ट्वीट करने पर आम आदमी पार्टी और भाजपा को कांग्रेस पर उंगली उठाने का मौका मिल गया।

जानकारी मिली है कि आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह को दिल्ली पहुंचना है तथा आगामी शुक्रवार 24 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड में उठ रहे इस सियासी भूचाल के बारे में बैठक की जाएगी तथा इस बैठक में राहुल गांधी के शामिल होने की भी संभावनाएं है। क्योंकि यह मामला बहुत ही गंभीर है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए सीधे अपनी ही पार्टी के संगठन व कार्यकर्ताओं पर निशाना साधा है। उनके इस ट्वीट से पूरी पार्टी में हड़कंप का माहौल है।